मेंगलवा निवासी भामाशाह पारसमल जैन ने 4 बाइपास मशीनें की भेंट






मेंगलवा निवासी भामाशाह पारसमल जैन ने 4 बाइपास मशीनें की भेंट

जालोर  जिले के मेंगलवा निवासी एवं हाल में दिल्ली में व्यवसायरत भामाशाह पारसमल जैन ने बुधवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि को 4 बाइपास मशीनें भेंट की।  जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने इस सहयोग के लिए भामाशाह पारसमल जैन का आभार जताया और उन्होंने जिले के अन्य भामाशाहों व जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे भी कोरोना के विरूद्ध इस वैश्विक लडाई में आमजन के हित के लिए जरूर आगे आए और सहयोग दें। गौरतलब है कि मेंगलवा निवासी व्यवसायी ने पूर्व में भी 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 500 फेसशील्ड भेंट कर चुके है।  इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, मूलचन्द जैन व ओखाराम गहलोत उपस्थित रहे।
और नया पुराने