100 वर्षीय बुजुर्ग मोहनलाल पोरवाल कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे




100 वर्षीय बुजुर्ग मोहनलाल पोरवाल कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे

जालोर  मजबूत आत्मविश्वास, इच्छा शक्ति तथा नियमित उपचार सही समय पर प्रारंभ करने से कोरोना को हराना संभव है। जालोर शहर के पुरा मौहल्ला निवासी मोहनलाल पोरवाल बुधवार को कोरोना की जंग जीतकर खुशी-खुशी अपने घर लौटे। मोहनलाल पोरवाल ने बताया कि उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की मेहनत के साथ-साथ समय पर दवाई एवं स्वास्थ्य संबंधित दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मजबूत आत्मविश्वास व मानसिक दृढ़ निश्चय से कोरोना को मात दी है। फल व्यवसायी बुजुर्ग मोहनलाल पोरवाल ने स्वस्थ होकर घर जाते समय कहा कि वे अब लोगों को कोरोना बचाव के प्रति अन्य लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने आमजन से अधिकाधिक वैक्सीनेशन करवाने के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मास्क पहनने, सैनेटाइज करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की बात कही।
और नया पुराने