भेड़ ग्राम में प्रथम मेल नर्स पद संभाला विश्नोई





एक आईना भारत

भेड़ ग्राम में प्रथम मेल नर्स पद संभाला विश्नोई

जोधपुर। ओसियां क्षेत्र की ग्राम पंचायत भेड़ उपस्वास्थ्य केंद्र पर प्रथम मेल नर्स के नव नियुक्त पद श्रवण कुमार विश्नोई ने कार्य भार संभाला पिछले कई सालों से बन्द पड़ा था यह अस्पताल पहली बार प्रथम मेल नर्स पद संभाला विश्नोई ने ग्रामीणों ने विश्नोई का साफा पहनाकर स्वागत किया है इस खुशी में ग्रामीण फूले नहीं समाए तथा ग्राम पंचायत भेड़ सरपंच भंवर लाल जयपाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने यह सुविधा प्रदान करने के लिए भेड़ ग्रामवासियों के तरफ से स्वास्थ्य विभाग बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है अब प्राथमिक उपचार यहां होगा‌ इस महामारी में लोगों काफी राहत मिलेगी सरपंच ने अपने ग्रामीणों से कहा कि कोविड गाइड लाइन का पालन करें हर व्यक्त मास्क लगाएं और सामाजिक दुरी बनाये रखें।
और नया पुराने