एक आईना भारत
कुचामन सिटी
मुंह पर मास्क नहीं लगाने व बिना काम घूमने वालों के काटे 50 चालान,
नाकाबंदी के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ पुलिस प्रशासन हुआ सख्त,
कुचामन सिटी के निकटवर्ती मारोठ। कस्बे में शनिवार को पुलिस थाना मारोठ द्वारा कोरोना का प्रकोप देखते हुए मारोठ मुख्य बाजार ,सोलाया तिराहे व भैरवनाथ पेट्रोल पम्प के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। हेड कांस्टेबल गोपाल बलारा ने बताया कि दूसरे जिले से आ रहे वाहन चालकों से लगातार पूछताछ की जा रही है जो अनुमति वाले वाहन है उनसे पूछताछ करने के बाद ही जाने दिया जा रहा है, बिना अनुमति वाले वाहनों को वापस भेजा जा रहा। आवश्यक सेवाएं वाले वाहनों को जाने दिया जा रहा है। बिना मास्क वाले 22 वाहन चालकों का चालान काटे गए व 28 अनावश्यक घूमने वालों के चालान काटे गए।
जिले की सीमा में आने वाले वाहनों के कागजातों की जांच करने के बाद सीमा प्रवेश करने दिया जा रहा है। इस दौरान मारोठ थाना मुंसी गोपाल राम ,कांस्टेबल ताराचंद, कांस्टेबल गुमाना राम , रामनिवास, नाकाबंदी पर तैनात रहे।
फोटू 1:- चालान काटती पुलिस।
Tags
Kuchaman