आहोर में उपखण्ड अधिकारी और सरपंच सहित पुलिस जवानो का फ्लैग मार्च, कोरोना को लेकर जनता को किया जागरूक
एक आईना भारत
आहोर में उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़, सरपंच सुजाराम प्रजापत, आहोर थानाधिकारी घेवर सिंह सहित पुलिस जाब्ता और स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों, पीईईओ, कोविड-19 ड्यूटी में लगे हुए अध्यापक , पटवारी सहित अन्य ने संक्रमण की रोकथाम एवं आमजन को जागरूक को लेकर आहोर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर से फ्लैग मार्च शुरू होकर अस्पताल चोरया होते हुए मुख्य बाजारों से होते हुए कस्बे में फ्लैगमार्च निकाला. साथ ही, कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने को लेकर दुकानें बंद करवाई और घरो में रहने की अपील करते हुआ लोगो को जागरूक किया,
अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत नियमों की पालने के आदेश दिया, आहोर में गाइड लाइन की अनुपालना करने पर जो दुकाने खुली पायी गई, उन पर कार्यवाही करते हुए प्रशाशन ने उन्हें बंद करवाया इस दौरान कस्बे के मुख्य रास्तों से निकाले गए फ्लैग मार्च में स्थानीय अधिकारी व पुलिस जवान भी शामिल हुए. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी और थानाधिकारी घेवर सिंह द्वारा 'रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े' के नियमों व स्वास्थ्य मानकों के पालन की आमजन से अपील की गई तथा संक्रमण से बचाव के लिए घर पर ही रहने को कहा गया. जनजागरूकता रैली के दौरान आमजन को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी रखने तथा संक्रमण से स्वयं व परिवार को सुरक्षित रखने के लिए विवाह समारोह आदि से बचने, स्वच्छता सहित अन्य उपाय अपनाने का संदेश दिया गया.
Tags
ahore