घायल हिरणी को कुतो के चंगुल से छुड़ाकर वन्यजीव प्रेमीयों ने भेजा रेस्क्यू सेंटर





जोधपुर ग्रामीण
एक आईना भारत

बिरामी जोधपुर कुतों के चंगुल से बचाकर घायल हिरणी को वन्यजीव प्रेमीयों ने रेस्क्यू किया ।
ग्राम पंचायत बिरामी के पिथासनी  ढाणीयो में एक हिरणी को कुतों ने घायल कर दिया । तब वहा  के लोगों ने कुतों के चंगुल से छुडाया और बिरामी। के उपसरपंच पाबुराम लोल को फोन के माध्यम से सुचना मिली थी। इस दौरान पाबुराम लोल ने अपनी टीम को सूचना देकर टीम के साथ वहां पहुंचे। वहां पर पहुँचते ही उनके द्वारा घायल हिरनी को दिनेश सियाक, भूपेंद्र लोल,विकास सियाक, डां.विशाल लोल के द्वारा वनविभाग   रेस्क्यू सेटर खेजड़ली लेकर गए । वहा रेस्क्यू सेटर में प्राथमिक उपचार किया । खेजड़ली रेस्क्यू सेटर के संचालन घेवर राम गोदारा , श्यामलाल  उपस्थित थे ।
 घेवरराम गोदारा संचालक ने कहा कि द्वारा वन्यजीव की जान बचाने के लिए   हम सब मिलकर प्रयास करेंगे ।
और नया पुराने