*हादसे का सबब बने अवैध गतिरोधक*
एक आईना भारत /
अगवरी ग्राम पंचायत अगवरी से गुडा बालोतान के बीच बने हुए हैं ग्रामीण गौरव पथ के ऊपर लोगों ने मनमर्जी से जगह जगह पर अवैध गतिरोधक बना रखे हैं जो ना तो सरकारी मानकों पर खरे उतरते हैं और ना ही वाहनों की गति को रोकने में काम आते हैं
उन गतिरोधको से दोपहिया चालकों के और अन्य वाहनों के हादसे जरूर बढ़ रहे हैं मात्र एक किलोमीटर की दूरी के दौरान कुल आठ गतिरोधक बना रखे हैं
और तो और उन गतिरोधको के आसपास गहरी खाई बनी हुई है जिससे हर पल हादसे का डर रहता है बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो ग्राम पंचायत प्रशासन गुड़ा बालोतान की नींद खुल रही है और ना ही सार्वजनिक निर्माण विभाग इसका कोई समाधान कर रहा है राजस्थान संपर्क में शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान जिससे ग्रामीणों में भारी रोष भी व्याप्त है
"अवैध गतिरोधको को तुरंत हटाया जाना चाहिए क्योंकि इस गतिरोधको के कारण अगवरी के लोगों को गुड़ा अस्पताल ले जाने के दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है"
*नरपत सिंह राजपुरोहित अध्यापक अगवरी*
गतिरोधको को सरकार तुरंत हटाए जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके
*अशोक कुमार सोलंकी बैंक कर्मचारी गुडा बालोतान*
Tags
agawari