उम्मेदपुर मे कोरोना कोर कमेटी की बैठक हुई व पैदल मार्च गांवो में निकालकर लोगो को जागरुक किया
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
आहोर उपखंड के ग्रामपंचायत उम्मेदपुर में शनिवार को उपखंड अधिकारी आहोर के आदेशानुसार ग्रामपंचायत स्तर पर कोरोना महामारी के संबंधित जनजागरुकता व जनचेतना उत्पन्न करने तथा कोविड़-19 के दिशानिर्देशो की सख्ति से पालन करने हेतु पंचायत स्तरीय कोर कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ तथा गांवो के प्रमुख मार्गो व मोहल्लों में सतर्कता मार्च निकाला गया। भोंपू प्रचार के माध्यम से लोगों को जागरूकता फैलाई तथा लोगो को माक्स लगाने, वैक्सिन लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, विवाह समारोह में कोविड-19 गाइडलाइन की पालना हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उम्मेदपुर पीईईओ प्रतापाराम गर्ग,संरपच प्रतिनिधी अजयपालसिह बेदाना,उम्मेदपुर आराई रतनलाल मीणा,पुखराज बोस,एनएनएम मोवनीकुमारी,वन्दना कुमारी सहित ग्राम पंचायत स्तर की कोर कमेटी के सदस्य मौजुद थे।
Tags
ahore