लॉकडाउन में लापरवाही जिले में बढ़ाए गए लॉकडाउन को नहीं मिल रहा जनता का समर्थन आसपास क्षेत्रों में सामान्य दिनों की तरह नजर आ रही लोगों की भीड़
लॉकडाउन में लापरवाही जिले में बढ़ाए गए लॉकडाउन को नहीं मिल रहा जनता का समर्थन आसपास क्षेत्रों में सामान्य दिनों की तरह नजर आ रही लोगों की भीड़
बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोग
कैलाशनगर के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी क्षेत्र में दुकान खोल रहे दुकानदार
एक आईना भारत
कैलाशनगर | क्षेत्र में एक और जहाँ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है वही आमजन की लापरवाही थमने का नाम नही ले रही हैं। जिले में पिछले दस दिनों में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने सैकड़ा लगाया है। बावजूद इसके लोग बेवजह घूमने व खरीदारी और सेर सपाटे के लिए संक्रमण का खतरा मोल लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां तक कि क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की कार्यवाही के बावजूद दुकानदार अपनी दुकान खोल कर व्यवसाय कर रहे हैं। वही खरीदारी करने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग दुकानों पर पहुंच रहे हैं। जिले के झाड़ोलीवीर व मनादर क्षेत्र में शनिवार दोहपर का नजारा सामान्य दिनों की तरह नजर आ रहा था। जहाँ लोग लापरवाही करते नजर आ रहे थे। गौरतलब है कि हर दिन के साथ ही क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। संक्रमण की रफ़्तार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि क्षेत्र के राजकीय चिकित्सालयों में व मेडिकल क्लिनिक के बाहर जांच करवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई हैं। इसके बावजूद भी लोग घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए जिम्मेदार पुलिस प्रशासन भी शनिवार को कही नज़र नहीं आए। बहरहाल जिले में कोरोना की वजह से बिगड़ते हालातों को संभालने के लिए जनता को खुद आगे आना होगा और कोरोना की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को पूर्व की तरह सफल बनाने की जरूरत है।
Tags
keilashnagar