मथानिया उपसरपंच ने अपना जन्मदिन सहयोग दिवस के रूप में मनाया एक कदम मानवता की ओर






जोधपुर ग्रामीण

मथानिया उपसरपंच ने अपना जन्मदिन सहयोग दिवस के रूप में मनाया। 
पप्पसा लिलावत चेराई ने बताया कि मथानिया उपसरपंच जेठाराम हालू  ने अपने 41 वे जन्मोत्सव के सुअवसर पर अपना जन्मदिन नही मनाकर कोरोना महामारी मे आक्सीजन की कमी को ध्यान मे रखते हुए मथानिया मे लगने वाले आक्सीजन जनरेटर प्लांट के लिये 5100 रुपये जनसेवा के लिए सहयोग प्रदान किया व इसी के साथ ही जरुरतमंद गरीब परिवारो को खाद्य साम्रगी जैसे आटा दाल चावल शक्कर नमक हल्दी धाणा साबुन बिस्कुट ठोस इत्यादि 41 किट बनाकर मानवता  के नाते उनको भेंट किएं। 

 जेठसा हालू ने कहा कि जो सक्षम बुद्धिजीवी वर्ग से मैं अपेक्षा करता हुं कि आप भी अपने जन्मदिन व मैरिज ऐनीवर्सरी पर कोरोना महामारी की विकट घड़ी मे घर पर बैठे असहाय व निर्धन परिवारो को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी हर संभव मदद करके उनको संबल प्रदान करे बङी खुशी मिलेगी व आपको उनके दिल से दुआये मिलेगी। इस  अवसर पर महेन्द्र सोलंकी, कुलदीप , नरपत , भगाराम मैहरा, महेन्द्र जनागल व सन्तोक कङेला मौजूद थे।
और नया पुराने