सेवा भारती व विधायक आहोर की प्रेरणा से भामाशाह ने पांच ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किये।
एक आईना भारत
आहोर।
आहोर उपखंड क्षेत्र के शंखवाली ग्राम में सेवा भारती व विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की प्रेरणा से भामाशाह नरपतसिंह राजपुरोहित शंखवाली ने स्वर्गीय पिता शिवनाथसिंह पुत्र लसुजी राजपुरोहित स्मृति में पांच नये ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आहोर में विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की उपस्थिति में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र हैमथानी को सुपर्द किये, इस सराहनीय कार्य पर लोगों ने भामाशाह नरपतसिंह राजपुरोहित का आभार जताया, इस अवसर पर सह प्रांत कार्यवाह खीमाराम सुथार, उमसिंह चांदराई , बीडीओ आहोर,सरपंच प्रतिनिधि खेतसिंह राजपुरोहित शंखवाली, कुंदनसिंह, बाबूसिंह राजपुरोहित, मोहन सिंह शंखवाली, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजूराम ,कनिष्ठ सहायक मांगाराम मीणा, नरपतसिंह राजपुरोहित (पीओ) शंखवाली, डॉ सुरेंद्र शर्मा आदि लोग कोरोना व सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए उपस्थित रहे।
Tags
ahore