शेखावास गांव में किया हाइपो का छिड़काव
मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के शेखावास गांव में सरपंच नरेन्द्र सिंह हमीर के सानिध्य में गांव में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया । यहाँ गांव के विभिन्न गली मोहल्लों एंव मुख्य बस स्टैंड पर ट्रैक्टर के माध्यम से सरपंच व वार्डपंचों ने हाइपो का छिड़काव किया इसके साथ ही सरपंच नरेन्द्र सिंह ने आर आर टी टीम व आशा सहयोगिनी के द्वारा घर घर किये जा रहे सर्वे के बारे में जानकारी ली उन्होंने कहा कि गांव में प्रत्येक घर का सर्वे कर सर्दी जुकाम के मरीजो को दवाइयां दी जाए उन्होंने गांव के लोगो को वेक्सिनेशन को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी वेक्सिन लगवाए व सरकार की गाइडलाइन के अनुसार घर मे रहे सुरक्षित रहे ।
Tags
marwarjunction