कोरोना महामारी में गोदावास बायोसा ट्रस्ट भी आया आगे,चिकित्सकीय उपकरण किये भेंट





कोरोना महामारी में गोदावास बायोसा ट्रस्ट भी आया आगे,चिकित्सकीय उपकरण किये भेंट




मारवाड़ जंक्शन:-कोरोना महामारी में जँहा आमजन अब मदद को आगे आ रहा है ऐसे में अब धर्म स्थल भी पीछे नही है यहाँ क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गोदावास बायोसा माता धाम के गोदावास बायोसा ट्रस्ट मण्डल ने भी कोरोना महामारी को देखते हुए आगे आकर चिकित्सा विभाग को चिकित्सकीय उपकरण भेंट किये ।यहाँ हिंगोला ग्राम पंचायत में गोदावास धाम के उपासक प्रतापराम गोयल के सानिध्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में गोदावास बायोसा ट्रस्ट की ओर से छः थर्मामीटर,5 ऑक्सीमीटर,4 नेबुलाइजर,20 सेनेटाइजर,100 केप मास्क,5 लीटर हाइपो क्लोराइड सहित अन्य चिकित्सकीय सामग्री धामली के चिकित्सा प्रभारी डॉ कुलदीपसिंह शेखावत को सौपे गए । इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ शेखावत ने कहा कि वर्तमान समय मे चल रही महामारी को देखते हुए जिस तरह भामाशाहों ने सहयोग कर सरकार के साथ व्यवस्थाओं में सहयोग दिया है वो अनुकरणीय है उन्होंने कहा कि ऐसी आपदा की घड़ी में धर्मस्थल के सन्त महात्माओं व मौलानाओं ने भी देश के लिए आगे आकर किसी न किसी तरह का योगदान दिया है । गोदावास धाम के उपासक प्रतापराम गोयल ने कहा की देश मे जब ऐसी विपदा आती है तब सभी एक होकर उस विपदा का सामना करे तो कोई भी ताकत हमे नही करा सकती है उन्होंने कहा कि हम सभी सरकार की गाइडलाइन की पालना करे व घर मे रहे तो निश्चित रूप से आने वाले दिनों में इस महामारी का देश विदेश से खात्मा ही हो जाएगा । इसी तरह सरपंच गोविन्द राम गोयल ने कहा कि गांव में आर आर टी टीम व आशा सहयोगिनी,ए एन एम द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है घर घर जाकर लोगो के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है व जागरूक भी किया जा रहा है ।इस मौके पर पूर्व सरपंच भगवानसिंह भाटी,आरआर टीम के प्रभारी कानाराम वागोरिया, ग्राम विकास अधिकारी गणपत सिंह निम्बला,चेनाराम,चन्द्रप्रकाश गोयल,दिनेश पूरी गोस्वामी,फतेहपाल सिंह भाटी,दुर्गपाल सिंह भाटी,गणपत, लक्ष्मण कुमार गर्ग सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
और नया पुराने