*कोविड टीकाकरण की कमी के कारण निराश लौटे लौग।*
सियाणा /
सियाणा के महात्मा गांधी राजकीय विधालय मे लगे कोवीड टीकाकरण केंप मे पर्याप्त मात्रा मे इंजेक्शन नही होने की वजह से लौग बिना टीका लगाऐं निराश होकर लौटे। सियाणा मे 18+ लौगौ के लिऐ दुसरी बार केंप लगा था लेकिन सियाणा,चांन्दणा,भेटाला,बारलावास,मायलावास,आकोली,बिबलसर,रायपुरिया,सिवणा और आस-पास के गाँवौ के लोग सुबह से ही टीकाकरण लगवाने के लिऐ आ रहे थे लेकिन कोवीड इंन्जेकशन पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध नही होने से लोगो को बिना टीका लगाऐ निराश होकर वापिस जाना पडा।
Tags
siyana