22 लावारिश गौवंश को पिक अप से गौशाला भेजा





एक आईना भारत

22 लावारिश गौवंश को पिक अप से गौशाला भेजा 

कुचामन सिटी/

। मीठडी कस्बे में इस समय कोरोना काल में गली मौहल्लो में आवारा गौवंश इधर उधर भटक रहा है।आमजन घरों में बैठे हैं। इसलिए लावारिश गौवंश इस समय सड़को पर भूखा प्यासा घूम रहा है। इसी बात को मध्य नजर रखते हुए।  कस्बे गोभक्तों ने कस्बे में आवारा घुमने वाले गौवंश को बस स्टैंड, गणगौरी चौक, रेगर मौहल्ला, निम्बार्क काॅलोनी आदि  स्थान से 22 बड़ो को पिक अप की सहायता से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास स्थित सत् गोपाल गौशाला मे शिफ्ट किया। जिससे इन लावारिश  गौवंश को समय समय इनकी चिकित्सा, खाने पीने की व्यवस्था की जा सके। गौभक्त भंवरसिह ने बताया कि कस्बे के भामाशाहो के सहयोग गायों के लिए सभी व्यवस्था की जा रही है। इस कार्य में सत् गोपाल गौशाला के कार्मिक व कस्बे के गौभक्तो ने सहयोग किया। जिसकी कस्बे के प्रबुद्धजनो ने मुक्तकंठ प्रशंसा की है।
और नया पुराने