विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया।





विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया।

एक आईना भारत 

आहोर 


आहोर उपखंड क्षेत्र के गुड़ा बालोतान में भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संयुक्त तत्वाधान में विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी को लेकर लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए  आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर ग्राम गुड़ा बालोतान में घर-घर जाकर काढ़ा पिलाया, साथ ही गुड़ा बालोतान निवासी रमेश जैन ने भामाशाह के तौर पर आदर्श पीएचसी गुड़ा बालोतान में ऑक्सीजन मशीन देने की घोषणा भी की, इस कार्यक्रम के दौरान विधायक राजपुरोहित ने लोगों घरों में रहने व कोरोना महामारी के प्रति पूर्ण सावधानी बरतने को कहा गया, इस दौरान स्थानीय सरपंच दीपक कुमार,रमेश जैन, भाजपा कार्यकर्ता पुरुषोत्तम, वीरचंद खत्री,नरेंद्रसिंह बालोत, भाजपा एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल, सतीश व्यास, किशोर खत्री, राजू देवासी, मदन त्रिवेदी, हजारीमल खत्री, नाथू खत्री, सुरेश खत्री, देवेंद्र दवे, सगन लखारा, चंद्रभान, बाबू सेन, हंसराज खंडेलवाल, सुरेश राजपुरोहित, परवीन सुथार,बबलू जाटव, मोनू राठी सहित समस्त कार्यकर्ता कोरोना व सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook