नील गाय बछड़े को बचाकर वन विभाग को सुपुर्द किया






नील गाय बछड़े को बचाकर वन विभाग को सुपुर्द किया
 
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति संगठन जोधपुर के जिलाध्यक्ष महेश धायल ने बताया कि गोदावास के पास जोधपुर भोपालगढ हाइवे पर मनीष महेश देवङा  ने सूचना दी कि एक नील गाय बछड़े को को कुत्तों ने घायल कर दिया है इस पर जिलाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर बछड़े का निजी उपचार किया व भोपालगढ वन विभाग टीम को सूचना देने पर वन विभाग के कर्मचारी सुभाष भगंगा कुम्भा राम सरकारी वाहन लेकर आये व नील गाय बछड़े को कर्मचारियों को सौंपा गया
और नया पुराने

Column Right

Facebook