बालेसर में 104 कोरोना पॉजिटिव





बालेसर में 104 कोरोना पॉजिटिव


 बालेसर ब्लॉक में कोरोना का कहर अभी भी जारी है संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं जिसके चलते शनिवार को ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में 104 नए पॉजिटिव पाए गए है ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रईस खान मेहर ने बताया कि शनिवार को कोरोना जांच रिपोर्ट के मुताबिक बालेसर ब्लॉक में  104 नए पॉजिटिव पाए गए वहीं 201 जनों के लिए कोरोना सेंपल लिए गए थे डॉ मेहर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि महामारी को हल्के बिल्कुल भी नहीं लें और अपना ध्यान रखें
और नया पुराने