निर्माण के 2 महीने भीतर बारिश से टूटी सड़क को फिर से कर रहे तैयार





निर्माण के 2 महीने भीतर बारिश से टूटी सड़क को फिर से कर रहे तैयार

बालेसर क्षेत्र के जीयाबेरी में जीयाबेरी से इस्लामनगर व प्रजापतों की ढाणियां में सड़क निर्माण कार्य दो महीने पहले ही सम्पूर्ण हुआ था गुरुवार रात हुई बारिश के साथ बह गई है कहीं कहीं जगह तो ऐसी टूटी की वाहन आवागमन से कभी भी हादसे को न्योता था जिसको लेकर हमारे एक आईना भारत के पत्रकार रामसिंह राठौड़ ने प्रशासन की सूचना के लिए पी.डब्लयु.डी एईएन धर्मेद्र दायमा व उत्तम कंट्रक्सन कंपनी को अवगत करवाया धर्मेंद्र दायमा ने  कहा कि तुरंत ठेकेदार से बात करके सड़क को सही करवा दिया जाएगा और दायमा ने तुरन्त प्रभाव से बात को संज्ञान में लेते हुए शनिवार को कार्य शुरू करवा दिया गया जिस पर ग्रामीणों ने आभार जताया
और नया पुराने