विधानसभा क्षेत्र के लिए राहत, कोटखावदा में बनेगा कोविड-19 सेंटर

विधानसभा क्षेत्र के लिए राहत, कोटखावदा में बनेगा कोविड-19 सेंटर

एक आईना भारत

चाकसू उपखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित केस बढ़ने के कारण चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने शनिवार को कोटखावदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर कोविड-19 सेंटर खोलने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की विधानसभा क्षेत्र के लोगों के  इलाज के लिए आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति के लिए धन की कोई कमी नहीं आने देंगे, पर्याप्त इलाज मिले इसके लिए अधिक से अधिक संसाधन जुटाकर इलाज मुहैया कराया जाएगा। इस अवसर पर उन ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर सौम्य पंडित को कोविड सेंटर के लिए आवश्यक स्वास्थ्य, उपकरण,ऑक्सीजन सिलेंडर,ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर वेंटिलेटर, दवाइयां, मास्क सैनिटाइजर सहित आवश्यक सामग्री खरीदने के निर्देश दिए। इस अवसर पर चाकसू सैटेलाइट अस्पताल इंचार्ज डॉ ऋतुराज मीणा, कोटखावदा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ हनुमान मीना, कोटखावदा तहसीलदार मुकेश मीना, थानाधिकारी किशोर सिंह भदौरिया, पूर्व विकास अधिकारी बृजेंद्र धाकड़, उपाध्यक्ष कृषि मंडी अवध शर्मा, नरेंद्र पूनिया आदि उपस्थित थे।
इससे पूर्व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने चाकसू सैटेलाइट अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, वैक्सीनेशन, RTPCR जांचों, कोरोना से संबंधित दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली, तथा वैक्सीनेसन मे तेजी लाने जाँचो का दायरा बढ़ाने तथा ऑक्सीजन सिलेंडर व दवाइयों का पर्याप्त  स्टॉक रखने के निर्देश दिए दिए। इस अवसर पर विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया की जल्दी ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उप जिला अस्पताल का वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा। जिसके पश्चात क्षेत्र के मरीजों को इलाज के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।
और नया पुराने