आहोर विधायक राजपुरोहित ने पत्रकारों के हित में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
आहोर,
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने मीडिया व पत्रकारों के हित को लेकर
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा, जिसमें विधायक छगनसिंह
राजपुरोहित ने कहा कि कोविड -19 की दुसरी लहर जो कि अत्यन्त ही भयानक है
तथा इसको लेकर सरकार द्वारा जो 18 पल्स आयु वर्ग से वैक्सीनेशन किया जाना
हैं इस संबंध में मेरी आप से निम्न मॉग हैं कि कोविड -19 की महामारी मे
पत्रकारो को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए सभी पत्रकारो एंव उन के परिजनो
को प्राथमिकता के आधार पर निःशुल्क वैक्सीनेशन किया जाएं तथा कोविड -19
की महामारी मे पत्रकारो का भी सरकारी कर्मचारियों के भांति 50 लाख बीमा
किया जाएं । क्योंकि प्रदेश के पत्रकार रात दिन जनता की समस्याओं को
सरकार तक व सरकार के निर्देशों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं,
इसलिए इन्हें उक्त मांग को संज्ञान में लेकर पत्रकारों को लाभान्वित किया
जाए।
Tags
ahore