हेड कांस्टेबल गणेश राम को डांसर पर पैसे उड़ाने पर सिरोही एसपी ने किया निलंबित
जिम्मेदारी ही भूल गए अपना कर्तव्य
अनादरा थाना क्षेत्र के नवगणा गांव का मामला।
एक आईना भारत /
अगवरी / सिरोही रेवदर जिनके कंधों पर भीड़भाड़ वाले आयोजन रोकने एवं उन पर नजर रखने की जिम्मेदारी है, अगर वे ही शादी समारोह जैसे आयोजन की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को नहीं देकर उसमें शामिल हो जाए और कार्रवाई की जगह आयोजकों का दिया साफा पहनकर रुपए उड़ाएं ऐसे तो फिर कोरोना की चैन कैसी टूटेगी।
अनादरा थाना क्षेत्र के नवगणा गांव में बिना स्वीकृति के शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था। सूचना मिलने पर तहसीलदार व थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और जुर्माना लगाकर कार्रवाई की तथा निगरानी के लिए एक हेड कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई ताकि वहां दुबारा भीड़ एकत्र न हो और कोई प्रोटोकॉल नहीं तोड़े। अधिकारियों के जाते ही वहां भीड़ जमा होने के साथ डीजे बजने लगे और वहां डीओ के तौर पर तैनात हेड कांस्टेबल गणेशराम भी उसमें शामिल हो गया। समारोह के दौरान उसने खूब रुपए भी लुटाए। इधर, शनिवार को शादी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें हेड कांस्टेबल रुपए उड़ाते नजर आए। जिस पर उन्हें एसपी ने निलंबित कर दिया और आयोजनकर्ता के खिलाफ अनादरा थाने में मामला दर्ज किया गया।
शादी समारोह में आवभगत करवाई, भीड़ जुटी तो रोका नहीं, खुद ने मास्क तक नहीं पहना
अधिकारियों के जाने के बाद हेड कांस्टेबल ने शादी समारोह में आवभगत करवाई। जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि पुलिस की वर्दी में साफा पहना हुआ है। और, स्टेज पर डांसर डीजे की धुन पर डांस कर रही है। इस पर हेड कांस्टेबल खुद स्टेज पर आता है और रुपए लुटाने शुरू कर देता है। खास बात यह है कि अधिकारियों की ओर से यह पाबंद किया गया था कि वहां भीड़ नहीं जुटनी चाहिए। लेकिन, वहां भीड़ भी जुटी और खुद ने मास्क तक भी नहीं पहन रखा था।
Tags
agwari