रक्तकोष फाउंडेशन जिला शाखा पाली गठित, नवीन वागोरिया बने जिलाध्यक्ष

रक्तकोष फाउंडेशन जिला शाखा पाली गठित, नवीन वागोरिया बने जिलाध्यक्ष

एक आईना भारत / 

 अगवरी   / पाली रक्तकोष फाउंडेशन जिला शाखा पाली का गठन करते हुए कार्यकारिणी में नवीन वागोरिया को जिलाध्यक्ष, डॉ पूजा रिन्डर को जिला संयोजक एवं भगाराम देवासी को जिला सचिव का दायित्व दिया गया है। जल्दी ही पाली जिले में सभी ब्लॉक प्रभारी भी नियुक्त किए जाएंगेजो निःस्वार्थ भाव से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सुथार ने बताया कि आईएएस डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशन में देशभर में रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए रक्तकोष फाउंडेशन काम कर रहा है। इसी के तहत पाली ज़िले में भी सक्रिय और समर्पित रक्तदाताओं को जिम्मेदारी देकर रक्तदान की मुहिम को बढ़ावा दिया जाएगा।
और नया पुराने