विधायक राजपुरोहित के प्रयासों से भामाशाह श्रवणसिंह राजपुरोहित पलासिया ने ऑक्सिजन सिलेंडर भेंट किए।
एक आईना भारत
आहोर।
आहोर उपखंड स्तर पर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की सक्रियता से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आहोर में बनाए जा रहे कोरोना वार्ड को लेकर सेवा कार्य के लिए भामाशाह आगे आ रहे हैं ऐसे ही विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के प्रयासों से पलासिया निवासी भामाशाह श्रवणसिंह राजपुरोहित ने अपने द्वारा तीन नये बड़े ऑक्सिजन सिलेंडर व पांच अस्पताल के खाली पड़े ऑक्सिजन सिलेंडरों को भरवाकर सीएचसी आहोर कों सुपर्द किये और भामाशाह श्रवणसिंह ने कहा की इस कोराना महामारी के दौरान ओर ऑक्सिजन सिलेंडरों की कमी होगी तो विधायक राजपुरोहित निर्देशानुसार भरवा दिए जाएंगे।ज्ञात है कि यह भामाशाह परिवार पहले से मानवीय मूल्यों को लेकर भामाशाह बनकर सेवा देता रहता हैं। इस सराहनीय कार्य के दौरान कोविड गाइडलाइन का ध्यान में रखते हुए आशुसिंह,राजूसिंह बारवा,बाबूलाल,भोपालसिंह,जीतू भाई पूर्व सरपंच चूंडा, अस्पताल कर्मचारिगण आदि उपस्थित थे।
Tags
ahore