कोरोना नई गाइडलाइन की पालना को लेकर हुई सीएलजी की बैठक
गाँवो मे दुकाने खुली रखने वालों पर भी होगी कार्यवाही:-थानाधिकारी
मारवाड़ जंक्शन:-स्थानीय पुलिस थाना परिसर में कोरोना महामारी के तहत नई गाइडलाइन की पालना को लेकर थानाधिकारी गिरधरसिंह के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में थानाधिकारी सिंह ने कहा कि दुकान पर प्रत्येक दुकानदार मास्क लगाकर रखे व ग्राहक को भी बिना मास्क होने पर सामान न दे उन्होंने कहा कि गाइडलाइन में जिन दुकानदारों को छूट दी गई है वोही खुली रखेंगे इसके अलावा अगर कोई दुकान खोलता है तो तुरन्त कार्यवाही की जायेगी उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुटता के साथ इस कोरोना महामारी को हराना है । थानाधिकारी ने कहा कि गाँवो में लोगो द्वारा दुकाने खुली रखने की शिकायत मिली है अब लगातार मुख्य बाजार के साथ गाँवो में भी गस्त शुरू की जा चुकी है और अगर गांव में कोई दुकानदार खुली दुकान के साथ पाया गया तो जुर्माने के साथ दुकान को सीज किया जाएगा ।इस मौके पर पँचायत समिति सदस्य नगेन्द्रसिंह गुर्जर,चुन्नीलाल मेघवाल,हिम्मताराम जाट,सेउ मनसुखानी,लक्ष्मणदास सावलानी,हेमन्त जैन, सुरेश भेरवानी,कृपाल चौधरी,विशाल जैन,धनसिंह,शरद शर्मा,विनोद जीनगर,गोविन्द वारेसा सहित व्यापारी व सीएलजी सदस्य मौजूद रहे ।
Tags
marwarjunction