श्री चिंतामणी पार्श्वनाथ जैन मंदिर का किया ध्वजारोहण




श्री चिंतामणी पार्श्वनाथ जैन मंदिर का किया ध्वजारोहण 
एक आईना भारत।उम्मेदपुर

  श्री भोरड़ा जैन संघ के तत्वावधान में गाँव मे श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जिनालय की शिखर में वार्षिक ध्वजारोहण किया गया श्री संघ प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ परमात्मा के मंदिर पर मुख्य शिखर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लाभार्थी सिंघवी परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया इससे पूर्व मंदिर प्रांगण में परमात्मा के समक्ष सुबह स्नात्र पूजा व अढ़ारह अभिषेक व सत्तरभेदी पूजा के साथ लाभार्थी परिवार के घर से गाजे बाजे एवं श्री भोरड़ा जैन संघ के श्रावक - श्राविकाओं ने मंगल गीतों व नृत्य आदि कर वार्षिक ध्वजा को मंदिर प्रांगण में प्रवेश करवाया ततपश्चात सुबह मुहूर्त पर जयघोष व जयकारों के साथ ध्वजारोहण किया गया इस दौरान मंदिर में परमात्मा की अंगरचना की गई व मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से नहलाया गया रात्रि में प्रभुभक्ति के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ । श्री संघ के पारसमल सालेचा, हीराचंद सालेचा, किरण सिंघवी, अशोक सिंघवी, भैरुलाल सिंघवी भूपत जैन, दिनेश सिंघवी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने