प्रोनिंग के जरिए बढ़ाया जा सकता है ऑक्सीजन लेवल




एक आईना भारत
पाली सिटी,

प्रोनिंग के जरिए बढ़ाया जा सकता है ऑक्सीजन लेवल



मई पाली सिटी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विशेषज्ञ भी कर रहे है प्रोनिंग की पैरवी, थैरेपी को माना कारगर, कोरोना संक्रमित मरीजों को मिल रही इस विधि से राहत स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमितों मरीजों के शरीर में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाने के लिए उन्हें लम्बे समय तक पेट के बल लेटने की सलाह दी है। प्रोनिंग नाम की इस प्रक्रिया को करने के बाद मरीजों के ऑक्सीजन लेवल में काफी सुधार देखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस प्रक्रिया के लिए गाइडलाइन भी जारी की है।
चिकित्सा विभाग के जोधपुर जोन के उपनिदेशक डाॅ.सुनिल कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की कमी भी चिंता में डाल रही है। प्रोनिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे कोई व्यक्ति खुद से शरीर का ऑक्सीजन लेवल मेंटेन कर सकता है। ये प्रक्रिया कोरोना संक्रमण में काफी कारगर साबित हो रही है। जो व्यक्ति संक्रमित हैं, होम आइसोलेशन में हैं और ऑक्सीजन का लेवल 94 से कम होने पर सांस लेने में दिक्कत हो रही है, उन्हें प्रोनिंग से काफी आराम मिल रहा है। यह प्रक्रिया मेडिकली अप्रूव है और करीब 80 प्रतिशत तक कारगर है। प्रोनिंग प्रक्रिया से फेफड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। और ऑक्सीजन आसानी से फेफड़ों तक पहुंचती है।
और नया पुराने