अवैध शराब की तस्करी करने एवं कार्यवाही के दौरान राजकार्य में बाधा डालने वाले वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया
जालौर अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार जब्त दिनांक 19.5.2021 को पुलिस थाना रानीवाड़ा एवं करड़ा की संयुक्त कार्यवाही में रघुनाथराम पुत्र श्री पुखराज जाति विश्नोई मौखातरा के घर के पास से देशी व अंग्रेजी शराब के कुल 25 कार्टून मौके से जब्त किये गये थे । प्रकरण में मुलजिम रघुनाथराम अपनी स्विफ्ट कार से अवैध शराब के कार्टन नीचे उतार रहा था चुन्नीलाल उप निरीक्षक ने शराब बरामदगी करने का प्रयास किया तो मुलजिमान 1. रघुनाथराम पुत्र पुखराम उम्र 47 वर्ष , 2 . नरेश पुत्र रघुनाथराम उम्र 20 वर्ष , 3. मांगी पत्नी रघुनाथराम उम्र 45 वर्ष , 4 . कमला पली लालाराम उम्र 40 वर्ष , 5. उर्मिला पुत्री लालाराम उम्र 20 वर्ष , 6. धापु पुत्री लालाराम उम्र 18 वर्ष , 7. ओमप्रकाश पुत्र रघुनाथराम उम्र 22 साल जातियान विश्नोई निवासीगण मोखातरा पुलिस थाना करड़ा द्वारा हाथो में लाठियां व धारीये लेकर महिलाओ को आगे कर शराब बरामदगी का विरोध कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की । जिससे मुलजिम रघुनाथराम अपनी स्विफ्ट कार को लेकर मौके से फरार होने में सफल रहा । जिस पर मुलजिमानों के विरूद्ध दौराने अनुसंधान जूम 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम व 353 भादसं . का अपराध प्रमाणित पाया गया । प्रकरण में मुख्य आरोपी रघुनाथराम पुत्र पुखराज को दस्तयाब कर अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार नम्बर GI 02 AC 9557 को जब्त किया गया । पूरे प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर द्वारा की जा रही है ।
Tags
jalore