घर पर ही मनाएंगे ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती




घर पर ही मनाएंगे ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती

जालोर आगामी दिनों में विभिन्न धर्मां के विभिन्न त्योहार आ रहे हैं और इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए एवं आमजन के कोरोना से बचाव के लिए कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि एवं पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह से चर्चा की जिसमें सभी धर्मो के प्रतिनिधियों ने आम सहमति से आगामी दिनों में आने वाले सभी त्योहार कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मनाने की बात कही।  सर्वधर्म  के प्रतिनिधियों ने ईद के त्योहार पर नमाज घर पर ही अदा करने की बात कही तथा कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में बेहद जरूरी है कि हम घर पर ही रहे और गाइडलाइन की पालना करें। वहीं अक्षय तृतीया ओर परशुराम जयंती के उपलक्ष में जो कार्यक्रम होते हैं वे भी कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ होंगे जिसमें परशुराम जयंती पर जो शोभायात्रा निकाली जाती है वो भी कोरोना गाइडलाइन की पालना को देखते हुए नहीं निकाली जाएगी एवं ना ही मन्दिरों में अक्षय तृतीया से सम्बन्धित कोई आयोजन किये जाएंगे। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सभी धर्मा के प्रतिनिधियों के इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसी पहल आमजन के हितार्थ बेहद जरूरी है इसलिए हमेंं कोशिश करनी चाहिए कि हम कोरोना गाइडलाइन की अक्षरश पालना करें। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, सीईओ संजय वासु, एसडीएम चंपालाल जीनगर, सर्वधर्म के प्रतिनिधि के रूप में जुल्फिकार अली भुटटो, मुजफ्फर अली, गनी मोहम्मद, पहाडू खांजी, सलीम जावेद, मोहम्मद हुसैन कुरेशी, सदिक पिंजारा, बंशीलाल सोनी, सुरेन्द्र दवे आदि उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook