*देवासी ने किया आहोर क्षेत्र का दौरा चौधरी व राठौड़ रहे साथ।*
*वैश्विक महामारी कोरोना में भी जन सेवा के लिए हमेशा तत्तपर है कांग्रेस कार्यकर्ता - देवासी*
एक आईना भारत
*आहोर।*
आहोर कस्बे में पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी आहोर क्षेत्र के दौरे पर रहे इस दौरान विधानसभा प्रत्याशी सवाराम पटेल, कांग्रेस नेता उमसिंह चांदराई व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उपखंड कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पंचायत समिति का अवलोकन कर अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की, व इस दौरान कोविड सेंटर में मरीजों को दवाई, मास्क, सेनेटराइज वितरण किए।
देवासी ने बताया कि आज जिले भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड सेंटर में मरीजों को दवाई, मास्क, सेनेटराइज वितरण किए, गरीब को भोजन किट, बिस्किट, कम्बल वितरण कर सभी ने सामाजिक सारोकार काम किए।
देवासी ने उपखंड अधिकारी से मिलकर कोविड के बारे में चर्चा कर जानकारी प्राप्त की व इस संकट में आमजन की मदद के लिए क्या जरूरत है इस कार्य को लेकर हम हमेशा तैयार है।
देवासी ने पंचायत समिति में कार्यकर्ताओं से मिलकर चर्चा की व कहा कि इस वैश्विक महामारी के कारण यह समय बहुत ही संकटजनक है इस समय हमे सभी की प्राथमिकता हैं कि आमजन की मदद करें।
इस दौरान वीरेंद्र जोशी, खुशाल राजपुरोहित, वेलाराम भाद्राजून, जुंजाराम चौधरी, प. स. मांगीलाल चौधरी, प. स. कल्पेश सुथार, सरपंच पुखराज मेगवाल, मुकेश राठी चंदन रावल, गोपाल देवासी सुरेश प्रजापति, पृथ्वीसिंह, प्रमोद कुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
ahore