मास्क व साबुन किए वितरित

मास्क व साबुन किए वितरित

एक आईना भारत

कोटखावदा( जयपुर) ग्राम पंचायत हरिपुरा में रविवार को लाउड स्पीकर के मध्यम से लोगों को जागरूक किया गया ओर लोगों को मास्क व साबुन वितरित किए।यहां हरिपुरा सरपंच मूली देवी श्रम,पूर्व सरपंच रामस्वरूप शर्मा,वार्डपंच रामलाल बैरवा,कल्ली मीणा, सीताराम मीणा,लादूराम मीणा,पुलिस मित्र कानाराम शर्मा ने ग्रामीणों को मास्क व साबुन बांटे तथा लाउड स्पीकर के माध्यम से राज्य सरकार की गाइडलाइन का की पालना करने,घरों में ही रहने,दो गज की दूरी और मास्क जरूरी लगाने के नियमों की पालन करने के लिए चेतावनी दी गई।अन्यथा कार्यवाही की जाएंगी।
और नया पुराने