आहोर कस्बे में कर्मचारीयों व मीडिया कर्मीयो ने लगाई कोविड़ वैक्सीन
एक आईना भारत।
राजस्थान सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए कोरोना संक्रमितों की चैन तोड़ने के लिए प्रदेश में क्रमबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को कोरोना वायरस से बचाया जा सकते हैं। वहीं आहोर कस्बे में स्थित राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय में सोमवार को कोरोनावायरस रोकथाम के लिए 18 वर्ष के ऊपर पत्रकारो व कर्मचारीयों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया। जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारीयों व दुधडेयरी वाले पेटोल पम्प वालो सहित पत्रकारो ने वैक्सीन लगवाई। आहोर बीएीएमओ वीरेन्द्र हमथानी ने बताया कि आहोर में वैक्सीन की 300 डोज आई है जो कि फ्रंट लाइन पर कार्य कर रहे कर्मचारीयों व पत्रकारों को लगाई जा रही है वही पत्रकार विक्रमसिह बालोत पचानवा ने बताया कि हम सभी को अपनीवारी आये तब वैक्सीन जरूर लगवाएं आप और हम होंगे जागरूक तो, जीतेगा भारत, हारेगा कोरोना।
Tags
ahore