गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र की घटना
विवाहिता ने लगाई फांसी, छह माह पहले हुई थी शादी, पीहर पक्ष का आरोप पति दहेज के लिए करता था प्रताड़ित,
दहेज के लिए मारपीट से परेशान होकर विवाहिता ने लगाई फांसी
डीवाईएसपी श्रवण दास संत व थानाधिकारी बिहारीलाल शर्मा मय पुलिस टीम जुटी तथ्यों को जुटाने में
एक आईना भारत /
खरोकडा / गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के चांगवा गांव में रविवार दोपहर को सुंदरीदेवी उम्र 21 वर्ष जाति मेघवाल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। घटना की जानकारी को लेकर पाली डीवाईएसपी श्रवण दास संत एवं गुडा एंदला थानाधिकारी बिहारीलाल शर्मा ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जायजा लिया। शव को गुंदोज मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस के अनुसार करीब छह माह पूर्व मृतका की शादी बूसी निवासी दीपक कुमार के साथ हुई थी। मृतका कुछ दिनों से पीहर आई थी। जिसने दोपहर को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पीहर पक्ष ने लगाया आरोप, पति दहेज के लिए करता था प्रताड़ित, की आत्महत्या
मृतका के पिता ने हीराराम पुत्र जेठाराम मेघवाल निवासी चांगवा ने थाने में दर्ज रिपोर्ट मैं बताया कि मेरी पुत्री सुंदर की शादी आज से सात माह पहले दीपक कुमार पुत्र किसतुरजी मेघवाल निवासी बुसी के साथ हुई थी शादी के बाद से मेरा जमाई मेरी पुत्री को दहेज के लिए मारपीट कर तंग परेशान करता था, शनिवार को मेरी पुत्री सुंदर को उसका पति दीपक कुमार बूसी से चांगवा लेकर आया तथा रात्रि को उसके साथ मारपीट की और दहेज की मांग की। सुबह मैं और मेरी पत्नी मजदूरी करने के लिए चाचौडी चले गए ओर मेरी पुत्री दामाद घर पर ही थे फिर 11बजे के लगभग मेरा दामाद वापस आ गया फिर दिन में एक डेढ बजे मेरी पुत्री ने मेरे घर में बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जानकारी जुटाकर मामला दर्ज किया।
Tags
khrokda