उम्मेदपुर कस्बे में टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में दिखा उत्साह
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे में स्थित राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय उम्मेदपुर में शनिवार को कोविड़ टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना के तहत कोविड़- 19 से बचाव को लेकर चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम में 18वर्ष से 44वर्ष तक की आयु तक लोगो को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाएं।टीकाकरण को लेकर कस्बे सहित आस-पास के गांवो के युवा व महिलाऐ को चेहरे पर मुस्कान दिखी । वैक्सीनेशन के बाद युवा वर्ग ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए अधिकाधिक वैक्सीनेशन अभियान को प्रेरित करते हुए युवाओं को टीका लगाने की अपील की ।कुल 400डोज आये थे जो खत्म होने के बाद कई लोगो को निराश होकर जाना पड़ा घर ।इस मौके पर पीईईओ प्रतापाराम गर्ग,चौकी प्रभारी मनोहरलाल मीना, संरपच प्रतिनिधी अजयपालसिह बेदाना, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधी विक्रमसिह पचानवा ,अचलसिह बेदाना,पुखराज बोस पावटा,हन्वतसिह हरजी,मागुसिह सुगालिया बालोतान,एएनएम सविता कुमारी,मोवनी कुमारी,कांस्टेबल गोगराज,श्याम, कल्याणसिंह बालोत, खुशालसिह मोरु,साथिन शंकुलन्ताकंवर, आंगनवाडी कार्यकर्ता व आशा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
ummedpur