तूफान में मारे गए सालरिया के दो युवाओं के परिजनों को समाजसेवी आकड़ावास ने घर जाकर दी सांत्वना

तूफान में मारे गए सालरिया के दो युवाओं के परिजनों को समाजसेवी आकड़ावास ने घर जाकर दी सांत्वना




मुंबई तूफान के समय दो भाइयों की हुई थी मौत, परिजनो ने मांगी सहायता


एक आईना भारत /

 

खरोकडा /रानी पंचायत समिति के सालरिया गांव के दो युवको की मौत को लेकर समाजसेवी हुकमसिंह  आकडावास ने घर जाकर सांत्वना दी। अरब सागर से उठे तेज अंधड़ व तूफान से मारे गए सालरिया निवासी मृतक अमराराम व पप्पूराम के परिवारजनों को सांत्वना देने आज पहुंचे।उनके घर जाकर ढांढस बंधाया। समाजसेवी हुकमसिंह आकडावास ने पीड़ित परिवारजनों को राजस्थान सरकार से आपदा कोष से मिलने वाली सहायता राशि शीघ्र दिलवाने का भरोसा दिलवाया। हुकमसिंह आकडावास ने कहा कि वह हरसंभव परिवार जन की मदद के लिए तैयार है उन्होने दुख  जताते हुए कहा कि इसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। उन्होने कहा कि मेरी संवेदनाएं पुरे परिवार के साथ है।
और नया पुराने