दानदाता ने खैरवा चिकित्सालय में की पेसेंट मोनिटर मशीन भेंट
एक आईना भारत /
खरोकडा / कोरोना वैश्विक महामारी मे मानव जीवन को संक्रमण खतरे से बचाने के लिए जगह जगह भामाशाह एवं दान दाता सहयोग में जुटे हुए हैं, वही पाली जिले के खैरवा गांव मे शनिवार को स्थानीय चिकित्सालय में शिवलाल पुत्र जसराज मालवीय, तुलसीराम पुत्र उम्मेदराम मालवीय, अशोक पुत्र जसराज मालवीय लोहार परिवार द्वारा चिकित्सालय में ईकयावन हजार रुपए की राशि का पेसेंट मोनिटर मशीन भेंट किया। दानदाता के इस सहयोग को लेकर सरपंच संतोष कंवर तथा समाजसेवी भरतसिंह राणावत ने बताया कि स्थानीय गांव के दानदाता लगातार सेवा के लिए तत्पर रहते हुए सेवा के भाव से बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहेे। वहीं पूर्व में चिकित्सालय मे दो ऑक्सीजन कॉन्संट्रेक्टर समेत अन्य सामग्री अस्पताल मे भेंट की जा चुकी है।
Tags
khrokada