ढारिया में हुई रैण्डम कोरोना सैम्पलिंग
पीईईओ योगेश सिंह की मांग, गांवो में भी हो तेज वैक्सीनेसन
खरोकडा / ढारिया के उप स्वास्थ्य केंद्र स्थित कोविड कोर कमेटी के तत्वावधान में रैण्डम सैम्पलिंग शिविर आयोजित हुआ। जिसमें दुकानदारों, फल -सब्जी वाले समेत अन्य कामगारों के साथ साथ कोरंटाइन व्यक्तियों के सम्पर्क मे हुए लोगों की सैंपलिंग की गई। शिविर में 25 लोगों के रैपिड टेस्ट सैंपल की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव मिली।कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु सभी लोगों को मास्क पहनने के साथ दो गज दूरी बनाए रखने एवं हाथों को साबुन से बार-बार धोने के बारे में जागरूक किया।
यह भी रहे मौजूद
इस अवसर पर रानी तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, पीईईओ योगेशसिंह ढारिया,अतिरिक्त विकास अधिकारी रानी हीरालाल मीणा, समाजसेवी खीमाराम चौधरी, उपसरपंच जन्मजयसिंह खारडा, वार्ड पंच नरेन्द्रसिंह, एएनएम पूजा मीणा आदि मौजूद रहे।
Tags
khrokda