भारुंदा के युवाओं द्वारा बार-बार शिकायत करने पर सरपंच ने करवाई गांव की साफ सफाई
एक आईना /
अगवरी /सुमेरपुर के निकटवर्ती भारुंदा गांव के युवाओं द्वारा गांव में पसरी गंदगी और साफ-सफाई की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण कई बार ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी को अवगत करवाने के बावजूद भी साफ सफाई नहीं हो रही थी ऐसे में सब युवा शनिवार को इकट्ठा होकर ग्राम पंचायत में पहुंच गए पर नाराजगी व्यक्त की जिसको लेकर सरपंच ग्राम विकास अधिकारी ने हाथो हाथ सफाई कर्मी बुलाकर साफ सफाई करवाई और जल्दी पेयजल की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया जिस पर युवाओं ने सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर दिनेश बोहरा घनश्याम बोरा सुरेश शर्मा बद्री नारायण शर्मा दशरथ गोमती वाल अमृतलाल महेंद्र विपुल परमार भरत परमार एवं कई युवा बंधु उपस्थित रहे
Tags
sumerpur