एक आईना भारत
पाली सिटी,
पाली के प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद ने जिला कलेक्टर अंशदीप से जिले के हालातों की जानकारी ली।
मई पाली सिटी जिला कलक्टर अंश दीप ने उन्हें जिला प्रशासन की ओर से जिले में कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को रोकने के किए गए प्रयासों से अवगत कराया। उन्हें बताया गया कि पाली जिले में अब तक 249420 व्यक्तियों के कोरोना जांच की गई। इनमें से 27489 पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 20619 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले में अब तक 2.60 लाख प्रवासी अन्य राज्यो से आए थे, जिनमें से 30 हजार के सैंपल लिए गए, इनमें से 960 प्रवासी संक्रमित पाए गए। वर्तमान में 6671 एक्टिव केस हैं जो जिला अस्पताल, विभिन्न कोविड फेसिलिटी तथा होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। जिले की पॉजिटिविटी रेट 11.02, रिकवरी रेट 80 प्रतिशत एवं मृत्यु दर 0.70 प्रतिशत है। जिले में 2.85 लाख व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया था। जिनमें से 2.80 लाख व्यक्तियों का 14 दिवस तक का आइसोलेशन काल पूरा हो गया है। जिला स्तर पर एक डेडिकेटेड कोविड अस्पताल है, जिसमें 255 बेड उपलब्ध हैं एवं 40 आईसीयू बेड, 37 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। 6 डेडिकेटेड कोविड हैल्थ सेंटर सोजत, ईएसआई अस्पताल पाली, सुमेरपुर, सादड़ी, बाली में 343 बेड उपलब्ध हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों पर निगरानी के लिए 19 कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीमें बनाई गई है, सीएमएचओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वैक्सीनेशन का कार्य विभिन्न सेंटर पर चल रहा है, 306722 व्यक्तियों को प्रथम डोज एवं 77443 व्यक्तियों को द्वितीय डोज दी गई है। इस प्रकार जिले में कुल 384165 व्यक्तियों के वेक्सिनेशन किया गया है।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश की जनता के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन के साथ सुविधाओं में विस्तार के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त बेड लगाने, ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता को लेकर रोजाना अपडेट दें, ताकि पाली की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सके। ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है, केंद्र सरकार की ओर से सहयोग नहीं किया जा रहा है, इसके बावजूद भी ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
Tags
pali