कॉविड महामारी में पत्रकार कर रहे है फ्रंटलाइन वर्कर का काम ,





एक आईना भारत

कॉविड महामारी में पत्रकार कर रहे है फ्रंटलाइन वर्कर का काम , 

मीडिया कल्याण संघ राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष आशीष कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


कुचामन सिटी। मीडिया पत्रकार कल्याण संघ  के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष आशीष कुमार शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत के नाम  पत्र लिखकर मांग  रखी है की सरकार  पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए संविदा कर्मियों के बराबर मुआवजा राशि मैं सम्मिलित करें। आवाज 24 के चीफ पवन भार्गव व स्टेट हेड एडिटर शुभम  महेश्वरी ने पत्रकारों की कोरोना काल मे नियमित सेवाओ को देखते हुये उनके महामारी निशुल्क स्वास्थ्य  सुविधाओं की व्यवस्था की जाए । उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पत्रकार प्रदेश में अभी कोविड 19 की इस महामारी के दौरान फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रहे है । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में अब तक  कई पत्रकार अपनी जान गंवा चुके है। जिस प्रकार सरकार ने संविदाकर्मियो को 50 लाख रूपये का मुआवजा राशी मे शामिल किया है उसी प्रकार पत्रकारों  को भी इस राशी में शामिल किया जाये व निशुल्क चिकित्सा सुविधा के साथ  पी पी ई कीट,मास्क ,सैनिटाइजर आदि सेवाये निशुल्क उपलब्ध करवाई जाए।
गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों का भी सरकार विशेष रुप से ध्यान रखें  । अधिस्वीकृत पत्रकारों के साथ गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दिया जाए व मुआवजा राशि में शामिल करें  क्योंकि छोटे-छोटे गांवो की खबर को उठाने में गैर अधिस्वीकृत पत्रकार ही अहम भूमिका निभाते है।
 इस जायज मांग को उठाने पर नावा प्रेस क्लब प्रथम के पत्रकारों ने राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष आशीष कुमार शर्मा पवन , कुमार भार्गव व शुभम महेश्वरी  का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
और नया पुराने