एक आईना भारत
ग्रामीणों को काढ़ा पिलाकर मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी का किया शुभारंभ,
कुचामन सिटी
मारोठ:- कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत श्यामगढ़ के राजस्व ग्राम जवानपुरा ( वार्ड 8 एवं वार्ड 9 ) में ड़ा. दशरथ कुमार शर्मा आयुर्वेद चिकित्सा प्रभारी द्वारा घर - घर काढ़ा वितरण किया गया व आयुष 64 एवं संशमनी वटी का भी वितरण किया गया ।
ड़ा. शर्मा द्वारा ग्रामीणों को कोविड-19 के बचाव हेतु एक ही मूल मंत्र बताया कहा कि सरकार द्वारा कोविड गाइड लाइन का पालन करने एवं लोक डाउन की पालना करने से ही इस जंग को जीत सकते है !
इस अवसर पर मेरा गांव मेरी जिमेदारी कार्यक्रम की शुरुआत की गई ! चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु जन जागरण करते हुए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने का प्रयास किया गया ! इस अवसर पर श्यामगढ़ सरपंच आनंदी लाल बाज्या, श्यामगढ़ पी इ ई ओ हेमा राम जाट ,पटवारी नरेन्द्र कुमार मीणा व ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द राम देवंदा उपस्थित रहे।
फोटू 1:- काढ़ा पिलाकर मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए।
Tags
Kuchaman