उम्मेदपुर कस्बे में आयुर्वैदिक काढ़ा पिलाया
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे में आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग द्वारा आम जन को प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वैदिक काढ़ा पिलाया गया इस दौरान विधिक सेवा के पीएलवी रमेश कुमार ने आम जन को कोविड व ब्लैक फंगस की जानकारी देते हुए बताया कि आज हमें कोविड की महामारी कोरोनावायरस से जीतना है हमें डरना नहीं है इस हेतु पुर्ण सावधानियां बरतनी होगी वहीं आम जन को बताया कि ग्राम पंचायत क्षैत्र में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन कोविड -19 टीकाकरण लगवाकर अभियान को सफल बनाना है वहीं आज आयुर्वेदिक चिकित्सालय केन्द्र पर आयुर्वैदिक कम्पाउन्डर बबलूराम जाटव व परिचारक हिम्मतपुरी के द्वारा आम जनता को कोरोना महामारी को लेकर आयुर्वैदिक काढ़ा तैयार कर आम चौहटे पर लोगों काढ़ा पिलाया गया वहीं लोगों को मास्क लगाकर कर सोशियल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए बताया गया वहीं आम जन को मौसमी बीमारियों व कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए आयुष किट वितरण किए गए इस आयुष किट में पांच दिन की आयुष 64 कैप्सूल, त्रिभुवन कीर्ति रस,संशमनी वटी,अणु तैल सम्मिलित हैं इस अवसर पर पुर्व पटवारी पुखराज मेघवाल बेदाना, आर.एम.जी. शाखा प्रबंधक चम्मालाल, सामाजिक कार्यकर्ता पोकरराम सोलंकी,गोपालसिह मोरुआ,जगमालसिह मोरुआ,पारसमल, गोपालसिंह,अनिल कुमार, रतिलाल, कन्हैयालाल, नारायण लाल,कपुराराम सहित ग्रामीण मौजूद थे।
Tags
ummedpur