भोरड़ा गांव में भामाशाह द्वारा कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
एक आईना भारत।
भाद्राजून के निकवर्ती भोरड़ा गांव मे भामाशाह परिवार द्वारा गाँव में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मी, एबुलेंस कर्मी सहित कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान। श्री संघ प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि भोरड़ा गाँव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भामाशाह पारसमल सालेचा की अध्यक्षता में कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित हुए कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर शैलसिंह व उनके सहयोगी चिकित्साकर्मी एबुंलेंसकर्मी व सदस्यों एवं कोरोना योद्धाओं का गाँव के समाजसेवी एवं भामाशाह पारसमल सालेचा द्वारा माला पहनाकर सम्मानित पत्र देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर भामाशाह ने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए संक्रमण के खतरे के बावजूद आमजन की सुरक्षा लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जंग लड़ रहे डॉक्टरों व चिकित्साकर्मी व अन्य कार्मिको का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है ये सभी कार्मिक दिन रात एक करके अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहै है इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना सभी का फर्ज है उन्होंने आगे भी कोरोना महामारी के दौरान हर संभव स्वास्थ्य केंद्र में सहायता करने का आश्वासन दिया इस विकट परिस्थितियों में आमजन को भी सहयोग के लिए आगे आना चाहिए कार्यक्रम में सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए समस्त कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया गाँव के मुख्य वक्ताओं द्वारा अपने अपने भाव व्यक्त किए इस दौरान भोरडा़ गाँव के सरपँच प्रतिनिधि सुनीलकुमार चौधरी, गणेशराम चौधरी, जीवाराम, वेलाराम मास्टर, समस्त समाज के गणमान्य लोगों व पदाधिकारीगण द्वारा भामाशाह का माला पहनाकर सम्मान किया एवं धन्यवाद व आभार व्यक्त किया इस मौके पर जैन समाज से हीराचंद सालेचा, भैरुलाल सिंघवी, आँजणा समाज से मकराराम, रणछोड़राम, जोराराम, भैराराम, अशोक कुमार,भैरूसिंह, लक्ष्मण शर्मा, विकास, परखराम चौधरी, दिनेश लखारा, लक्ष्मण खागड़ा बिजली सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
Tags
bhadrajun