माण्डवला गांव में दवा व्यवसायी पर हुए हमले व लूट की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों की तत्काल गिरफ्तार करने व कानूनी करवाई करवाने को ज्ञापन सौंपा
जालौर केमिस्ट एसोसिएशन जालौर के द्वारा पुलिस अधिक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा, सचिव हीराचंन्द भण्डारी ने ज्ञापन में बताया कि जालौर शहर के निकट माण्डवला गाँव में दिनांक 09 - 05 - 2021 को हुई घटना को लेकर राजस्थान पत्रिका में दिनांक 10.05.2021 को छपी खबर से हमारे संगठन को अवगत हुआ है कि हमारे एक दवा व्यवसाई परमेश्वर मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर माण्डवला पर कुछ व्यक्तियों द्वारा दुकान पर जाकर मार पीट करना व रुपये लुटने की वारदात हुई । जिससे सम्पूर्ण दवा व्यवसायों में भारी रोष व्याप्त है । जिसकों लेकर आप इस पूरे प्रकरण की सूक्ष्म / निष्पक्ष जाँच करवाने की मांग करते हुए तुरन्त दोषियों को गिरफ्तार कर निम्नानुसार कानूनी कार्यवाही करें । इस मौके पर उपाध्याय अशोक परिहार, सचिव हिराचंन्द भण्डारी, सह मिडिया प्रभारी पी. बी. सैन, अन्य मौजूदा थें!
Tags
jalore