जालोर जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा कोविड सहायता कन्ट्रोल रूम की स्थापना




जालोर जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा कोविड सहायता कन्ट्रोल रूम की स्थापना 

 एक आईना। पचानवा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में कोविड-19 के रोगियों की मदद एवं सहायता करने लिए प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक कोविड सहायता कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया। जिसमें पार्टी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01412361355 जारी किए गए हैं। इसी तरह जालोर जिले में भी जिला आयोजना समिति के सदस्य विरेन्द्र जोशी के संयोजन में कांग्रेस सेवादल जिलाअध्यक्ष आमसिह परिहार, हिन्दूसिह दूठवा, रमीला मेघवाल, महेंद्र माली, लक्ष्मणसिह सांखला, पुखराज विश्नोई, सरोज चौधरी, लीला राजपुरोहित व श्रवणसिह को कोविड सहायता कन्ट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस जिला प्रभारी भूराराम सीरवी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाया गया कोविड सहायता कन्ट्रोल रूम 24 घंटे पीड़ितों एवं जरूरतमंदो के सेवा में उपलब्ध रहेंगे। कंट्रोल रूम कोरोना मरीज की सहायता करने का काम करेगा। वहीं उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी जिन्हें कोविड सहायता कन्ट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है वो सभी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करने के लिए शासन एवं प्रशासन से सहयोग करवायेंगे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook