राजेन्द्र नगर स्कुल में 80 लोगों ने कराया टीकाकरण
जालौर शहर के बिच में स्थित राजकिय माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर में उपखंड अधिकारी जालोर चम्पालालजी जीनगर ने टीकाकरण कैम्प का आयोजन करवाया, जिसका नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य और कोविड 19 शहर के दल प्रभारी वचनाराम राठौड़ ने किया। बुथ लेवल अधिकारी रमेश गेहलोत, बाबुलाल खारवाल, केशरसिह, रघुनाथाराम विश्नोई, हेमंत दवे, और कमलेश भट्ट ने घर घर जाकर टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया। जिससे टीकाकरण के लिए लोगों में उत्साह देखा गया। वैक्सीनेशन प्रभारी असलम शैख ने बताया कि उनकी टीम में अशोक विश्नोई, दिनेश सुखाडिया और कम्प्यूटर ऑपरेटर जावेद जोया ने आज 72 पहली डोज और 8 दूसरी डोज की वैक्सीन लगाई।टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा लोगों का करवाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता जालमसिहं गुर्जर (इन्द्रसिहं) ने अपनी गाडी से लगभग 15 लोगों को टीकाकरण के लिए उनके घर से लाकर बाद टीकाकरण पुनः घर भी पहुँचाने का पुण्य कार्य किया। टीकाकरण कैम्प के लिए लोगों को जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए पार्षद महोदय लक्ष्मणसिहं साखंला और अम्बालाल व्यास (उपसभापति) ने प्रचार प्रसार किया। जालोर पटवारी लहराराम सुन्देशा ने बताया कि लोगों के उत्साह को देखते हुए उपखंड अधिकारी जालोर ने कैम्प को एक दिन के लिए बढा दिया है अब शुक्रवार को भी टीकाकरण होगा !
Tags
jalore