ग्राम पंचायत कोविड -19 टीम ने निकाली जागरूकता रैली
byEk Aaina Bharat-
ग्राम पंचायत कोविड -19 टीम ने निकाली जागरूकता रैली
एक आईना भारत
आहोर
आहोर कस्बे के मुख्य मार्गो सहित विभिन्न कॉलोनियों में आहोर ग्राम पंचायत के कोविड प्रभारी द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । प्रभारी मदनसिंह बालोत ने लोगो को बाल विवाह रोकथाम हेतु लोगो से विशेष अपील की साथ ही बाल विवाह जैसी कुरीतियों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगो को समझाया साथ ही राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का पूर्ण पालन करने हेतु घरो में ही रहने ,सोशल डिस्टेनसिंग की पालना करने, मुँह पर मास्क लगाने तथा इस महामारी को हल्के में न लेने की हिदायत दी गई।इस मौके पर सहायक प्रभारी रतनसिंह राजपुरोहित,व्यख्याता हंसाराम परिहार शारीरिक शिक्षक जसवंतसिंह सामुजा बीएलओ उदयराज चारण,अनिल पटेल,बाबूसिंह,प्रकाश कुमार माली ,जुगराज राव व प्रफुलचंद्र त्रिवेदी उपस्तिथ थे।