गांवो में जाकर पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा




गांवो में जाकर पिलाया  आयुर्वेदिक काढ़ा

एक आईना भारत
आहोर



आहोर क्षेत्र के सामुजा गांव में सर्दी जुकाम सहित मौसमी बीमारियों को लेकर बुजुर्गों,युवाओं , माताओं, सहित ग्रामीणों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया ।  डॉ. नन्द लाल दवे ने बताया कि मौसमी बीमारियों में व्यक्ति को सावधानी बरतना जरूरी हैं । उन्होंने कोरॉना वायरस को लेकर सावधानियां बरतने की सलाह दी जिससे इस प्रकार के वायरस से बचा जा सकें । तथा इसी के साथ आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक प्रधानाचार्य वने सिंह उदावत ने कोविड़ प्रोटोकॉल एवं लॉक डाउन की पूर्णत पालना करने का संदेश दिया बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को दो गज दूरी मास्क हैं जरूरी एवं घर पर रहे सुरक्षित रहने कोरोना हारेगा जब आप घर में रहेगें  टीकाकरण का लाभदायक हैं सभी वैक्सीन जरूर लगवाए । इस दौरान धीरेन्द्र सिंह उदावत,परबत सिंह मांगलिया, भरत सिंह उदावत , पिंटू सिंह उदावत सहित  आदि ग्रामवासी  मौजूद रहें ।
और नया पुराने