*बम्बोर ग्राम पंचयात में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव और घरों में रहने की दी गई हिदायत ।।*




एक आईना भारत/बम्बोर
*बम्बोर ग्राम पंचयात  में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव और घरों में रहने की दी गई  हिदायत ।।*


कोरोना महामारी से बचाव के लिए बुधवार व गुरुवार  को ग्राम पंचायत बम्बोर दर्जियांन में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव  किया गया।
सरपंच प्रतिनिधि राजसा डऊकिया   ने बताया कि 1 ट्रैक्टरों से गांव की  मुख्य बाजार व पूरी गलियों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव और साथ मे घर-घर जाकर  ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने अपने घरों में रहने की हिदायत दी। बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले। छिड़काव के दौरान  जसवंत गिरी ,श्रवण सोलंकी ,लखपत सिंह गोयल,हरीश जाणी भीखसिंह गोयल,खेमा जाणी ,मोती सिंह, दुष्यंत सिंह इंदा , प्रकाश प्रजापत, राकेश सोलंकी , मालाराम देवासी , टीकम सिंह राजपुरोहित,  समाजसेवी अनोप भाम्बु ,चैन सिंह राजपुरोहित आदि ने छिड़काव किया गया
और नया पुराने