सख्त हुई गुडा एंदला पुलिस :लॉकडाउन के नियमों को नहीं मानने वालों पर पुलिस ने काटे चालान
किरवा हाइवे मोड पर बेवजह घूमने वालों के काटे चालान
एक आईना भारत /
खरोकडा / कोरोना वायरस के बचाव के लिए जारी लॉक डाउन के दौरान शुक्रवार को किरवा हाईव मोड़ पर कुछ वाहन चालकों का चालान काटा। गुडा एंदला थाने के पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए वाहन चालकों के चालान काटे। शुक्रवार दोपहर पुलिस लॉकडाउन के पालन को सुनिश्चित करने के लिए गश्त कर रही थी। इसके बावजूद कुछ दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालक बेवजह मनमानी पर उतारू थे।पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए वाहन चालकों की चालन काटी तथा जुर्माना भी वसूला। जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर जिला प्रशासन चिंतित है। लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग सम्पूर्ण बंदी में बाहर बेवजह निकल कर अपनी और दूसरों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर रहें है। बार-बार हिदायत देने के बाद भी लोग बेवजह सड़कों पर टहल रहे हैं। किरवा हाइवे मोड पर यातायात प्रभारी प्रेमप्रकाश शर्मा, कांस्टेबल मोहनलाल मीणा, कांस्टेबल उदयसिंह पुनिया ने बाहर बेवजह घूम रहे है और मास्क नहीं लगा कर चल रहे लोगों को दंडित किया। मौके पर पुलिस मित्र के रूप में भरतकुमार भी सेवा दे रहे हैं यातायात प्रभारी प्रेमप्रकाश शर्मा ने लोगो को मास्क लगाने की हिदायत दी साथ ही हिदायत दी कि अगली बार यदि बेवजह घूमते और बिना मास्क के पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।कोरोना वायरस लोगों के एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलने वाला रोग है। इसकी भयावहता लोग जान बूझकर अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे किस्म के लोगों को सड़क पर निकलते ही सबक सिखाया जा रहा है, जिससे वे अपने साथ दूसरों को जिंदगी दाव पर न लगाए।
Tags
khrokada